जिले भर में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से बिना अनुमति बज रहे लाउडस्पीकर हटवाए

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, सरकार ने लाउडस्पीकर की आवाज को भी सीमित करने का आदेश दिया है। इसी के तहत पुलिस आयुक्त, आगरा के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्र व सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटवाए गए।

Mar 1, 2025 - 15:31
 0
जिले भर में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से बिना अनुमति बज रहे लाउडस्पीकर हटवाए

होली, रमजान जैसे त्योहारों के शांतिपूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों संग हाईलेवल की बैठक में सीएम ने साफ निर्देश दिए थे कि जन आस्था का पूरा सम्मान है, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की जानकारी मिल रही है, इसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाय। 

पुलिस आयुक्त, आगरा के निर्देशन में आगरा के सभी थाना छेत्र सदर बाजार, थाना रकाबगंज आदि क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर मानकों के विपरीत संचालित लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र हटवाए गए। साथ ही संबंधित व्यक्तियों को शासन के आदेश निर्देशों से अवगत भी कराया गया। 

आगरा पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई शांति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग करते समय नियमों का पालन करें।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को पूर्व में निरंतर हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर कुछ मस्जिदों धार्मिक स्थलों से पूर्व में ही लाउडस्पीकरों को हटा दिया गया था। 

 आगरा पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षकों थाना अध्यक्षों को धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक करने की निर्देश दिए गए। फतेहपुरसीकरी के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया के निर्देश पर इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद तोमर, अनुज शर्मा सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर गौरव राठी, रजनीश, अभिषेक सिंह सहित पुलिस बल मस्जिदों की मीनारों, गुरुद्वारा,मंदिरों पर से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को निर्देश देते हुए उतरवाया गया। कस्बा फतेहपुर सीकरी के कई धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाया गया।