शुरू हो गईं बोर्ड परीक्षाएं, आगरा से शामिल हो रहे हजारों परीक्षार्थी

आगरा। परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। सीआईएससीई (काउंसिल फॊर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आईएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) की परीक्षा जहां बीते कल ही शुरू हो चुकी हैं, वहीं आज सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हो गईं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी आने वाले दिनों में शुरू होने वाली हैं।

Feb 15, 2025 - 12:45
 0
शुरू हो गईं बोर्ड परीक्षाएं, आगरा से शामिल हो रहे हजारों परीक्षार्थी
सीबीएसई की शनिवार से शुरू हुई परीक्षाओं के तहत परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद परीक्षार्थी।

-सीआईएससीई की कल से और सीबीएसई की आज से शुरू हुए एग्जाम, यूपी बोर्ड की 24 से

सीबीएसई परीक्षा के केंद्र बनाए गए स्कूलों पर आज सुबह की पाली में काफी गहमागहमी देखी गई। सीबीएसई की परीक्षा दसवीं कक्षा के अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू हुई है। आज ही 12वीं की परीक्षा भी हो रही है। जिले के दर्जनों सीबीएसई स्कूलों के हजारों बच्चे इन परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। दसवीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या क्रमशः 18 हजार और 14 हजार है। जनपद के सीबीएसई से संबद्ध 33 स्कूलों में परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं, यहां ये परीक्षाएं कराई जा रही हैं।

दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्रों के बाहर आज खासी भीड़ देखी गई।

उधर बीते कल से शुरू हुई सीआईएससीई की परीक्षाओं में 12वीं कक्षा के हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिले में सीआईएससीई के 13 विद्यालय हैं। इस बोर्ड के दसवीं के छात्रों की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। यूपी बोर्ड के विद्यालयों के छात्र इन दिनों प्रवेश पत्र आदि हासिल करने में लगे हुए हैं।

SP_Singh AURGURU Editor