बघेल की सीएम को चिट्ठी, फिरोजाबाद-जलेसर-हाथरस मार्ग को स्टेट हाइवे घोषित कर दस मीटर चौड़ा बनाएं
आगरा। केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने फिरोजाबाद-जलेसर-हाथरस को जोड़ने वाले 75 किलोमीटर लम्बे मार्ग को स्टेट हाइवे घोषित करने के साथ ही इसे 10 मीटर चौड़ा बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
पत्र में प्रो. बघल ने लिखा है कि यह सड़क टूडला-एटा राज्य मार्ग (एसएच 31) और आगरा-एटा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 321) को क्रॊस करते हुए हाथरस पर मथुरा-बरेली राजमार्ग पर जाकर मिलता है। यह तीन जनपदों, फिरोजाबाद, एटा और हाथरस को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है।
राज्य मंत्री बघेल ने कहा है कि इस मार्ग के दस मीटर चौड़ा होने से एक जिला-एक उत्पाद के तहत फिरोजाबाद के कांच, जलेसर के पीतल उद्योग को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसके चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए स्वीकृति देने का आग्रह किया है।
प्रो. बघेल ने मुख्यमंत्री को स्मरण कराया है कि उनके (प्रो. बघेल) अनुरोध पर उपरोक्त सड़क मार्ग को वर्ष 2016 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया था। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बावजूद एनएचएआई द्वारा इसका निर्माण नहीं हो सका और यह सड़क लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित कर दी गई थी।
What's Your Reaction?