एंटी करप्शन टीम ने कोषागार के सहायक लेखाकार को रिश्वत लेते दबोचा

आगरा। एक बुजुर्ग महिला की पेंशन 20 फीसदी बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहे जिला कोषागार के सहायक लेखाकार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।

Apr 22, 2025 - 16:44
 0
एंटी करप्शन टीम ने कोषागार के सहायक लेखाकार को रिश्वत लेते दबोचा

टीम मेरठ ले जाकर आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

कलक्ट्रेट परिसर में स्थित कोषागार में तैनात सहायक लेखाकार प्रशांत कुमार की एक बुजुर्ग महिला ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी कि वह पेंशन बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं है। 

बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने सहायक लेखाकार प्रशांत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही महिला ने उसे पैसे पकड़ाए, टीम के सदस्यों ने सहायक लेखाकार को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

एंटी करप्शन टीम की कोषागार परिसर में की गई कार्रवाई से कलक्ट्रेट परिसर में खलबली मच गई। कोषागार में वकील और अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए। कोषागार में अफ़रातफरी का माहौल बन गया। टीम प्रशांत को अपने साथ ले गई।