मथुरा में फर्जी ईडी टीम से आगरा पुलिस सतर्क, एडवाइजरी जारी कर बोले पुलिस कमिश्नर- संदेह होते ही हमें बताएं

मथुरा में शुक्रवार को ईडी की फर्जी टीम के छापे के बाद आगरा पुलिस कमिश्ननर जे रविंद्र गौड़ ने व्यापारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने व्यापारियों से कहा है कि किसी भी छापा टीम को लेकर संदेह होने पर तत्काल अपने थाने की पुलिस को सूचित करें।

Aug 31, 2024 - 12:50
Aug 31, 2024 - 12:57
 0  155
मथुरा में फर्जी ईडी टीम से आगरा पुलिस सतर्क, एडवाइजरी जारी कर बोले पुलिस कमिश्नर- संदेह होते ही हमें बताएं

आगरा। मथुरा में एक व्यापारी के घर पर फर्जी ईडी (इनफोर्समेंट डाइरेक्ट्रेट) टीम की रेड के बाद आगरा पुलिस चौकन्नी हो गई है। मथुरा में व्यापारी की सजगता से वारदात होने से तो बच गई, लेकिन आगरा पुलिस ने इससे सबक लेकर आनन-फानन में शहर के कारोबारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 

आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने एडवाइजरी जारी करने के साथ ही महानगर और जिले के व्यापारियों तथा अन्य लोगों से अपील की है कि अगर आपको भी ऐसी किसी टीम पर संदेह तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। 

आई कार्ड व आदेश पत्र जांचें

पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी एडवाइजरी में लोगों से कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति ईडी, सीबीआई, जीएसटी या अन्य सरकारी एजेंसी का होने का दावा करता है तो उनके पहचान पत्र और कार्यालय के आदेश पत्र की जांच करें तथा उनके आधिकारिक सम्पर्क पर कॉल करके पुष्टि अवश्य करें।

कोई टीम आए तो थाने से पुष्टि करें

यदि आपके घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि पर कोई भी टीम छापेमारी या जांच के लिए आती है तो पहले संबंधित थाने से इस बात की पुष्टि करें कि वह टीम वास्तव में वैध और अधिकृत है। इससे आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि कोई भी फर्जी टीम आपके घर पर छापेमारी करने का प्रयास तो नहीं कर रही है। किसी भी संदिग्ध टीम या व्यक्ति द्वारा छापेमारी के नाम पर आपके घर पर आने पर उनके दस्तावेज़ और पहचान की पूरी जानकारी प्राप्त करें। यदि आपको किसी भी प्रकार की शंका होती है तो तुरंत संबंधित थाने से संपर्क करें और इसकी पुष्टि करें।

कैश-ज्लेलरी ले जाते समय पुलिस को बताएं

कोई भी व्यापारी/ज्वैलर्स यदि अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि से बड़ी मात्रा में कैश/ज्वेलरी लेकर जाते हैं तो संबंधित थाने को इस बात की जानकारी दें ताकि आपको प्रोटेक्शन दिया जा सके। आवागमन के रास्ते में कोई बदमाश किसी विभाग/संस्था की टीम का नाम बताकर अथवा किसी विभाग/संस्था का सर्च वारंट आदि दिखाकर नगदी को सीज करने का बहाना बनाकर आपके साथ कोई घटना न घटित कर सके।

कैमरे लगवाएं, गार्ड-परिजनों को ट्रेंड करें

घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें। ऑफिस, फैक्ट्री आदि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशिक्षित गार्ड को नियुक्त करें तथा उन्हें सुरक्षा नियमों और प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में अवश्य बतायें। अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री आदि में काम करने वाले कर्मचारियों तथा अपने परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षा नियमों और प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में समय-समय पर आवश्यक रूप से जागरूक करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor