ईद पर नमाज अदा कर गले मिलकर दी एक- दूसरे को मुबारकबाद

आगरा। ईद उल फ़ितर पर आज सुबह से ही मस्जिदों में नमाज़ अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया।

Mar 31, 2025 - 13:13
 0
ईद पर नमाज अदा कर गले मिलकर दी एक- दूसरे को मुबारकबाद

ड्रोन से नमाजियों पर की गई पुष्प वर्षा 

मस्जिदों पर रही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

लोगों ने आपस में गले मिलकर बधाई दी। पुलिस ने भी आज कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं। नमाज़ अदा करने जाने वालों पर ड्रोन से निगरानी की जाती रही। साथ ही नमाजियों पर पुष्प वर्षा की गई।

आज सुबह सबसे पहले शाही ईदगाह में नमाज अदा की गई। यहां पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने नमाज के बाद नमाज़ियों के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद ईदगाह नगला मेवाती, शाही जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, कटरा नील, नाई की मण्डी, बड़ी मस्जिद, शहीद नगर, कासिम वाली मस्जिद, घाटी मामूं भांजा, मस्जिद मोतमिद खां, माल का बाज़ार, मस्जिद सुल्तान परवेज़, कश्मीरी बाज़ार, अकबरी मस्जिद, किनारी बाज़ार, बाबरी मस्जिद, जमुना पार, शाही मस्जिद, लोहामण्डी, शाही मस्जिद रफीउज़्ज़मां, राजामण्डी, मस्जिद ताजमहल, शाही मस्जिद कलां, साबुन कटरा, नूरी मस्जिद, नूरी दरवाज़ा, मस्जिद दरगाह सैयदना सरकार, न्यू आगरा, ऊंची मस्जिद उमर फ्रूक, छिली ईट रोडऔर मस्जिद जाल, फुलट्टी बाज़ार सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज अदा की गई और नमाज के बाद सभी ने एक- दूसरे को मुबारकबाद दी।

फतेहपुरसीकरी में नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ 

ईद उल फितर के अवसर पर शाही जामा मस्जिद सहित दर्जनभर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। 

कस्बा क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद ,चांद मस्जिद, बड़ी मस्जिद ,घंटाघर मस्जिद, मोती बाग मस्जिद समेत दर्जन भर से अधिक मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई । शाही जामा मस्जिद में हजारों लोगों द्वारा एक साथ नमाज अदा की तथा सज्जादा नशीन रईस मियां चिश्ती असद अरशद अजीम फरीदी ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया पुलिस बल के साथ मुस्तैद नजर आए। हर मस्जिद पर पुलिस के जवान तैनात रहे। 

इस दौरान पूर्व चेयरमेन मो इस्लाम, नरेंद्र सिंह इंजीनियर, राजेश शर्मा समाजसेवी, हाजी आजाद, अल्ताफ कुरेशी, अनवर कुरेशी, आशिफ आदि ने लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।