सद्भावना पार्क में रक्तदान शिविर, 168 यूनिट रक्त का संचय
आगरा। सद्भावना पार्क सेवा समिति की ओर से लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से कमला नगर के सद्भावना पार्क में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 168 यूनिट रक्त का संचय किया गया।

शिविर का उद्द्घाटन लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, समाजसेवी रवि प्रकाश अग्रवाल, संस्था के संरक्षक हरीश चन्द अग्रवाल और अनिल गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है। बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। शिविर में 168 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।
संयोजक नीरज अग्रवाल ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।
सभी के प्रति धन्यवाद रोहित अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर विनोद गर्ग, सुरेश मांगलिक, दीनदयाल, भगवान दास (हैप्पी), पवन अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, ममता सिंघल, पूजा जैन, सोनिया, आरती, चारु, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।