वर्दी की चाहत में अंकुर बना अरुण, एआई की नजर से बच नहीं पाया, पुलिस भर्ती परीक्षा में ऐसे लगाना चाहता था सेंध

आगरा। वर्दी की चाहत में अपना नाम बदल लिया। अरुण से अंकुर बन गया। आधार कार्ड बनवाया। दसवीं की परीक्षा दे डाली। अब पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने ही वाला था कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस—एआई ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा में एआई से सत्यापन किया जा रहा है और इसी से फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आ गया।

Aug 30, 2024 - 17:37
 0  121
वर्दी की चाहत में अंकुर बना अरुण, एआई की नजर से बच नहीं पाया, पुलिस भर्ती परीक्षा में ऐसे लगाना चाहता था सेंध

मामला आगरा में श्रीमती बैकुंठी देवी जैन कन्या इंटर कालेज केंद्र पर बनाए गए पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र का है। तंत्र की आंखों में धूल झोंक कर पुलिस का सिपाही बनने की कोशिश कर रहा एक युवक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को धोखा नहीं दे पाया। वह परीक्षा देने से पहले ही पकड़ में आ गया। 

आगरा के 27 सेंटरों पर शुक्रवार को हुई दूसरे चरण की पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में यह फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया।

युवक अलीगढ़ के शिव नगर का निवासी अरुण कुमार है। अरुण ने दूसरी बार अंकुर कुमार के नाम से दसवीं की परीक्षा दी थी। यही नहीं, इसी नाम से अपना आधार कार्ड भी बनवा लिया था। 

पहली पाली में श्रीमती बैकुंठी देवी जैन कन्या इंटर कालेज केंद्र पर परीक्षा देने आए अंकुर को बायोमैट्रिक के समय पकड़ा गया। दरअसल पुलिस ने इस बार ए आई का सहारा लिया है, जिसकी वजह से ऐसे फर्जीवाड़े पकड़े जा सके हैं।

गिरफ्तार किए युवक के दो नाम अरुण और अंकुर के नाम से आधार कार्ड थे। आरोपित के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor