विशाल ने कायम की मिसाल, 85 मरीजों के करवाए निःशुल्क आपरेशन
− लॉयंस क्लब आगरा विशाल एवं डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन ने लगाया स्व. डॉ दिव्या प्रकाश की स्मृति में आपरेशन शिविर । - राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित डॉ अजय प्रकाश और उनकी टीम ने किये आपरेशन ।
आगरा। स्वास्थ्य सेवाएं यदि समाज में जन− जन तक पहुंच जाएं तो हर जरूरमंद मरीज की सहायता हो सकती है। धन का अभाव किसी की जान नहीं लेगा और बिना इलाज के किसी का दम नहीं टूटेगा। लॉयंस क्लब आगरा विशाल एवं डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल फाउंडेशन विगत 28 वर्षों से इसी ध्येय वाक्य पर चल रहा है। इसी कड़ी में स्व. डॉ दिव्या प्रकाश की स्मृति में लगाए गए 29 वें निःशुल्क पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के आपरेशन शिविर का समापन हुआ।
रविवार को सिकंदरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस पर लगाए गए शिविर का समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूरन डावर, डॉ अजय प्रकाश और डॉ ज्ञान प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि विगत माह 26 दिसंबर को शिविर का शुभारंभ हुआ था। शिविर में 117 मरीजों के रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिसमें से 85 मरीजों के ऑपरेशन हुए। 82 यूनिट रक्तदान मरीजों की ओर से किया गया।
कैंप चेयरपर्सन सुनील गुप्ता ने बताया कि एक दिन में 85 आपरेशन कर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ अजय प्रकाश ने अपनी टीम के साथ शिविर में आपरेशन किये। सभी मरीजों को उनकी आयु एवं स्थिति के हिसाब से हॉस्पिटल से छुट्टी देते हुए निःशुल्क दवा उपलब्ध करवायी गयीं।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय प्रकश ने बताया कि समाज के हर तबके तक निःशुल्क चिकित्सकीय सहायता पहुंचाना शिविर का उद्देश्य रहा है। फास्ट फूड एवं आधुनिक जीवन शैली के कारण आज अपेंडिक्स और पित्ताशय की पथरी के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि आज पार्क खाली पड़े हैं, लोग टहलना नहीं चाहते। स्थिति ये है कि शिविर में आए मरीजों में से दो मरीज पित्ताशय के कैंसर से पीड़ित मिले।
डॉ ब्लॉसम ने कहा कि कुछ समय पूर्व महिलाएं पित्ताशय की पथरी से पीड़ित होती थीं, किंतु आज पुरुष भी अधिक मरीज हो रहे हैं। साथ ही बच्चों में भी पित्ताशय की पथरी की हो रही है।
लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ श्वेतांक प्रकाश ने कहा कि अपेंडिक्स का दर्द भी बहुत अधिक पीड़ा देता है। इसकी अनदेखी घातक हो सकती है। इसलिए समय रहते इसका आपरेशन करवा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी के प्रति लापरवाही बरतना हानिकारक है। सावधानी बरतें और समय पर इलाज लें।
वरिष्ठ सदस्य अजय बंसल ने बताया कि शिविर में आपरेशन दूरबीन विधि से किये गए और मरीजों की निःशुल्क जांच करवायी गयी थी।
कार्यक्रम का संचालन सीए राकेश अग्रवाल ने किया। शिविर में सहयोग के लिए सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, कैंप चेयरपर्सन सुनील गुप्ता ने डॉ अजय प्रकाश, डॉ संजय प्रकाश, डॉ स्वाति प्रकाश, डॉ श्वेतांक प्रकाश, डॉ ब्लॉसम प्रकाश, डॉ शिवांक प्रकाश, डॉ दीप्ति माला, डॉ तन्वी का सम्मान किया। इस अवसर पर हरिमोहन गर्ग, सुनील अग्रवाल, चंदर माहेश्वरी, नरेश जैन, रविन्द्र अग्रवाल, कांता माहेश्वरी आदि उपस्थित रहीं।
फोटो, कैप्शन− गुरु का ताल, सिकंदरा स्थित शांति वेद हॉस्पिटल में लॉयंस क्लब विशाल द्वारा लगाए गए निःशुल्क पित्ताशय की पथरी एवं अपेंडिक्स के आपरेशन शिविर के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूरन डावर, डॉ अजय प्रकाश, डॉ श्वेतांक प्रकाश, डॉ ब्लॉसम, डॉ संजय प्रकाश, अध्यक्ष हेमेंद्र अग्रवाल आदि।
What's Your Reaction?