यूपी के अफसर के घर में 50 करोड़ की चोरी पर खामोशी क्यों? अखिलेश ने लिखा कि चोर के घर में चोरी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक न्यूाजपेपर की कटिंग शेयर की। इसमें जिक्र है कि यूपी के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तपराखंड स्थित आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी हो गई। अखिलेश ने इस खबर पर मजे लेते हुए लिखा है- रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है। अखिलेश यादव के इस पोस्टी पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई है।

Sep 24, 2024 - 14:24
 0  103
यूपी के अफसर के घर में 50 करोड़ की चोरी पर खामोशी क्यों? अखिलेश ने लिखा कि चोर के घर में चोरी

 

अखिलेश यादव ने जिस अखबार की कटिंग शेयर की है, उसमें लिखा है कि सूबे के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्‍तराखंड में आलीशान कोठी से 50 करोड़ की चोरी होने की चर्चा इन दिनों नौकरशाही में खूब हो रही है। पर साहब ने चुप्‍पी की चादर ओढ़ रखी है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी चोरी के बाद भी साहब ने न तो मुकदमा दर्ज कराया और ना ही कोई कार्रवाई होने दी। अंदरखाने ही चोरों का पता लगाने की कोशिश जरूर हो रही है। पूरा मामला गोपनीयता के साथ सलटाने के जतन किए जा रहे हैं। इसलिए चोरी से अधिक चर्चा मामले पर चुप्‍पी को लेकर है।

अखबार की कतरन में आगे लिखा है कि गोपनीयता का आलम यह है कि साहब के बगलगीरों को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई। अब तो अफसरों की शाम की पार्टी में भी इस पर चर्चा हो रही है। बताने वाले यहां तक कह रहे हैं कि पूर्व चर्चित नौकरशाह तो बाहर से नॉर्मल दिखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं पर मैडम गहरे सदमे में हैं।

अखिलेश यादव के पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देने वालों का तांता लगा हुआ है। एक यूजर ने लिखा है क चोर को सांप सूंघ जाए, वैसा ही मामला है। काली कमाई का हिस्‍सा ऊपर तक पहुंचा होगा, इसीलिए सब मौन धारण किए हुए हैं। एक अन्य ने लिखा है कि पूरे प्रदेश में चारों तरफ लूटपाट हो रही है। लूटने वाले भी उन्‍हीं के लोग हैं और खोजने वाले भी उन्‍हीं के लोग हैं। सब लोग मिलजुल कर खा रहे हैं और प्रदेश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow