ब्यारा-नयावास में 300 बीघा फसलें बारिश से बर्बाद, किसान नेता ने मांगा मुआवजा

हाल ही में हुई भारी बारिश किरावली तहसील के दो गांवों के किसानों के लिए तबाही लेकर आई है। दोनों गांवों में 300 बीघा फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। किसान नेता मोहन सिहं चाहर ने इन किसानों के लिए प्रशासन से मुआवजा मांगा है।

Sep 2, 2024 - 11:15
 0  31
ब्यारा-नयावास में 300 बीघा फसलें बारिश से बर्बाद, किसान नेता ने मांगा मुआवजा
अछनेरा के ब्यारा गांव में भारी बारिश से बर्बाद हुई थान की फसल।

आगरा। हाल ही में हुई भारी बारिश की वजह से अछनेरा क्षेत्र के ब्यारा समेत कई गांवों में धान, बाजरा समेत कई अन्य फसलें जलमग्न होकर नष्ट हो गई हैं। भारतीय किसान संघ ने पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। 

किरावली तहसील के गांव ब्यारा नयावास में किसानों की करीब 300 बीघा धान, बाजरा और कपास आदि फसलें प्रकृति की मार बरसात से बर्बाद हो चुकी हैं। इतनी अधिक बारिश हुई है कि हमेशा पानी मांगने वाली धान की फसल भी बर्बाद हो गई। धान की फसल पूरी तरह पानी में डूब चुकी है। किसानों की सूचना पर किसान संघ प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर गांवों में पहुंचे और  जलमग्न हुईं फसलों का निरीक्षण किया।

मोहन सिंह चाहर आज पीड़ित किसानों को लेकर किरावली तहसील में एसडीएम से मिले और उन्हें क्षतिग्रस्त फसलों के चित्र दिखाकर पीड़ितों के लिए मुआवजा मांगा। चाहर ने एसडीएम से कहा कि तत्काल लेखपालों को गांवों में भेजकर किसानों की नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराया जाए। 

एसडीएम किरावली से मिलने वालों में मोहन सिंह चाहर के अलावा महावीर सिंह प्रधान,रतन सिंह, हर्ष कुमार, धन सिंह, विजय सिंह, बहादुर सिंह, रामेश्वर सिंह, केशवदेव ,ओमप्रकाश, अशोक, पूर्व प्रधान केदारी, विजेंद्र सिंह, राम प्रकाश सहित अन्य पीड़ित किसान शामिल थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor