27 केंद्रों पर 28 हजार परीक्षार्थी अजमायेंगें किस्मत
आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा में आज चौथा दिन है। इसके लिए पुलिस ने सभी इंतजाम किए हैं।
परीक्षा के लिए 27 केंद्र बनाए हैं तो वहीं 28 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने हैं। सुबह परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया गया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया की सुरक्षा के लिहाज से कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। आई तकनीकी का भी इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीकी के कारण पहले दिन ही फर्जी परीक्षार्थी को दबोचा था। सख्ती के के चलते है कई लोग परीक्षा देने भी नहीं आए। किसी भी तरह को अफरा तफरी न हो पाए इसलिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी लगाई गई है। वहीं यातायात व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया गया है। कई स्थानों के लिए अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया है।