जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। सुबह 11 बजे तक 24.10 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पूंछ में 33.06 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 11.67 फीसदी वोट डले।

Sep 25, 2024 - 12:18
 0  0
जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग

सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और छह महिलाएं हैं। दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपनी संपत्ति केवल एक हजार रुपए घोषित की है। वोटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि पीडीपी, एनसी और कांग्रेस की सरकारों में यहां डर का माहौल था।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर लोकसभा चुनाव में बारामुला सीट तिहाड़ जेल से चुनाव लड़े इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इस बार भी गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा मैदान में हैं।

18 सितंबर को पहले फेज में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38 फीसदी मतदान हुआ। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20 प्रतिशत और पुलवामा में सबसे कम 46.99 फीसदी वोटिंग हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow