दस देशों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल भी बनेगा महाकुंभ का साक्षी, लगाएगा संगम में पवित्र डुबकी
प्रयागराज। दस देशों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल आज अपराह्न करीब तीन बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा। इस अंतर्राष्ट्रीय दल के सदस्यों का महाकुम्भ क्षेत्र में अरैल स्थित टेन्ट सिटी में मंत्रोच्चारण के साथ फूल माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दल के रुकने की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है।
आज शाम को दल ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण किया। महाकुंभ क्षेत्र में हेरिटेज वॉक के दौरान दल के सदस्यों ने प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव किया। रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है।
मॉरीशस से आए कंटेंट क्रिएटर डेमियन ने कहा कि यहां आकर ऐसा महसूस होता है जैसे हम इतिहास और परंपरा के हिस्से बन रहे हैं। यह अनुभव हमारी संस्कृति और वैश्विक परिवार को जोड़ने का प्रतीक है।" वहीं, गयाना से आए दिनेश प्रसाद ने इसे अपने जीवन का सबसे खास पल बताते हुए कहा कि महाकुंभ का यह अनुभव मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।
विदेशी मेहमान कल गुरूवार को सुबह आठ बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएँगे। इसके बाद सभी मेहमानों को हेलीकॉप्टर से महाकुंभ के विस्तृत क्षेत्र का हवाई यात्रा से देश की संस्कृति से परिचय कराया जाएगा। भारत की विशाल सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होकर सभी मेहमान दिन में डेढ़ बजे के आस-पास एयरपोर्ट की ओर रवाना हो जाएँगे।
प्रयागराज की धरती पर पधारे इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं।
What's Your Reaction?