15 साल की लड़की से गैंगरेप, मामला छेड़छाड़ में दर्ज करने का आरोप
आगरा। फतेहपुरसीकरी थाना क्षेत्र में 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया और पुलिस ने इस गंभीर मामले को महज छेड़छाड़ में दर्ज कर इसकी गंभीरता ही खत्म कर दी।

पीड़िता खुद कह रही है कि उसके साथ चार लोगों ने रेप किया। पीड़िता की नानी ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले की पीड़िता का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही है कि घटना विगत एक मार्च 2025 की है। अपनी नानी के घर पर थी। घर में अकेला पाकर पड़ोस में पंचर की दुकान करने वाला आमिर पुत्र सलीम उसे बहला फुसलाकर भगवान पेट्रोल पंप के समीप ले गया और बलात्कार किया। इसी समय उसके तीन अन्य साथी सद्दाम, समीर, फरमान भी वहां पहुंच गए और इन तीनों ने भी रेप किया। फरमान ने इसका वीडियो भी बनाया।
पीड़िता की नानी का कहना है कि उसने थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर को बदलकर अपने मनमाफिक छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया है। न ही उनकी धेवती का मेडिकल ही कराया गया। गैंगरेप का मामला छेड़छाड़ और पॊक्सो एक्ट में दर्ज कर पुलिस ने मामले को बहुत हल्का कर दिया है।
वादिया द्वारा पुलिस कमिश्नर को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि पुलिस ने घटना का वीडियो भी अपने कब्जे में ले लिया है। जो सबूत वीडियो में दिख रहे हैं, उसका दर्ज रिपोर्ट में कोई उल्लेख नहीं है। वादिया द्वारा दी गई तहरीर को पूरी तरह बदलकर मामला छेड़छाड़ का बना दिया गया। वादिया ने मांग की है कि मामले को रेप में दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया जाए।
इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता के कोर्ट में बयान के आधार छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। अब नये शिकायती पत्र पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।