15 साल का दिनेश बना यूट्यूब स्टार
आगरा में पिनाहट क्षेत्र के कौंध गांव का 15 साल का दिनेश यूट्यूब का नया सितारा बनकर उभर रहा है।
पिनाहट। प्रतिभा चाहे शहर में हो या फिर गांव में, उभर कर सामने आ ही जाती है।
ऐसा ही एक होनहार पिनाहट क्षेत्र के छोटे से गांव कौंध से निकलकर सामने आया है। यहां के निवासी 15 वर्षीय दिनेश निषाद ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डीके दी विजन फैक्ट नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया। इस पर वह अपनी कॉमेडी के वीडियो के साथ जानकारी भी शेयर करते हैं। धीरे-धीरे लोगों ने उसे पसंद करना शुरू किया।
आज उनका चैनल बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। चैनल की सब्सक्राइबर संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच गई है। लगातार इस किशोर को लोगों का प्यार मिल रहा है। यूट्यूब से दिनेश को लाखों रुपए की कमाई भी हो रही है।
हाल ही में यूट्यूब द्वारा दिनेश को पहले सिल्वर और अब गोल्डन बटन देकर सम्मानित किया गया है। युवक के बढ़ते कदम और उपलब्धियां को लेकर लोगों ने उसे बधाइयां दी हैं।
What's Your Reaction?