सील लगते ही फैक्ट्री मालिक ने जमा करा दिया हाउस टैक्स, अतिक्रमण हटाए गए

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर कर बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सिकंदरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हाउस टैक्स जमा न कराने पर एक जूता फैक्ट्री को सील कर दिया गया। फैक्ट्री मालिक ने आनन-फानन में टैक्स जमा कराया तो सील खोल दी गई। 

Dec 6, 2024 - 20:20
 0
सील लगते ही फैक्ट्री मालिक ने जमा करा दिया हाउस टैक्स, अतिक्रमण हटाए गए
सिकंदरा क्षेत्र की फैक्ट्री में सील लगाने पहुंचे नगर निगम के अधिकारी।

सिकंदरा औद्योगिक साइट सी में स्थित महाना बूट फैक्ट्री पर 3.47 लाख रुपये का गृहकर बकाया चला आ रहा था। कर जमा करने के लिए नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस भी जारी किये गये। इसके बावजूद फर्म की ओर से नगर निगम को कर जमा नहीं कराया गया। इस पर विभागीय टीम ने मौके पर जाकर फैक्ट्री को सील कर दिया।

 

कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचे फर्म स्वामी ने कुछ ही समय बाद नगर निगमकर्मियों को मौके पर ही टैक्स जमा करा दिया। इसके बाद कर्मचारियों फैक्ट्री की सील खोल दी गई। कार्रवाई में कर निर्धारण अधिकारी अवधेष कुमार, कर अधीक्षक हेमंत सिंह और राजस्व निरीक्षक जीनेंद्र प्रकाश ने भाग लिया।

 

फैक्ट्री पर सीलिंग की कार्रवाई करते नगर निगम के कर्मचारी

 

 

कोयले से चलाया जा रहा तंदूर ध्वस्त

 

आगरा। प्रतिबंध होने के बावजूद शहर में होटल और ढाबा संचालकों के द्वारा कोयला व लकड़ी से चलने वाले तंदूर का उपयोग किया जा रहा है। दयालबाग रोड पर ऐसे ही एक कारोबारी पर कार्रवाई करते हुए उसका तंदूर नष्ट कराकर नगर निगम प्रवर्तन दल ने जुर्माना वसूल किया।

 

दयालबाग रोड पर ठेल लगाकर अमृतसरी नान बेच रहे एक दुकानदार का तंदूर नष्ट कराते हुए उस पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा दो दुकानदारों ने इसी रोड पर दुकानों के बाहर सामान रखकर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था । इन दोनों दुकानदारों से पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूलते हुए भविष्य में सार्वजनिक स्थल पर सामान न रखने की चेतावनी दी।

 

भगवान टाकीज से दयालबाग सौ फुटा रोड तक चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फल और सब्जी की अस्सी ठेल धकेलो को हटवाया गया। कार्रवाई में जेडएसओ राजीव बालियान, जेओ अवधेश कुमार और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor